बक्सर, जुलाई 4 -- सिमरी। रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने गुरुवार को गंगौली-दुबौली मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में चोरी की एक बाइक जब्त की है। पुलिस के अनुसार जब्त बाइक विगत 17 मई को बलिया सिविल कोर्ट परिसर से चोरी की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बड़का राजपुर निवासी तेज नारायण यादव चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बाइक गुड्डू नामक व्यक्ति से खरीदा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...