मोतिहारी, नवम्बर 6 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका मोतिहारी रोड में बाबा मस्तराम कॉलेज के समीप बनाये गये एसएसटी प्वाईंट से गुरुवार को वाहन जांच के दौरान एक लाख रूपये जब्त किये गये। उक्त रूपये कोटवा थानान्तर्गत कररिया निवासी विवेकानंद किशोर की है, जो चार पहिया वाहन से अपने ससुराल झरौखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया जा रहे थे। उनका कहना था कि वे अपने ससुराल में शादी कार्य में रूपये लेकर जा रहे है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि सीओ अर्चिता भारती व पुअनि साहिल कुमार की मौजूदगी में रूपये को जब्त किया गया और इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पचास हजार रूपये से ज्यादा नकद लेकर जाना मना है। पचास हजार रूपये से ज्यादा ले जाने के लिए उन्हें आवश्यक कागजात रखना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...