सासाराम, सितम्बर 12 -- दिनारा। स्थानीय पुलिस ने पूर्व में वाहन जांच करते पुलिस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड के आरोप में दो युवकों को धर दबोचा। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया आरोपित बक्सर जिले के सिकरौल थानांतर्गत गंगापुर निवासी सुरेंद्र मिश्र के पुत्र विकास कुमार व धनसोई थाना क्षेत्र के ककरियां गांव के दशरथ सिंह के पुत्र अनुप कुमार को घर से गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा पूर्व में वाहन जांच कर रही पुलिस का वीडियो बनाकर पैसा कमाने को लेकर उसे सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...