सीवान, मई 17 -- सिसवन। जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गई। इस अभियान के तहत सिसवन थाना क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न स्थानों में वाहनों की जांच की गई और कई गाड़ियों के चालान काटे गए। सिसवन थाना पुलिस ने विभिन्न वाहनों से 15 हजार के चालान काटे। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की और चालान काटकर जुर्माना वसूला। पुलिस प्रशासन लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...