मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा और आगामी चुनावों को देखते हुए भीड़ प्रबंधन के लिए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परिवहन विभाग ने जिले में बुधवार से सघन जांच अभियान शुरू किया। डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर शुरू किया गया यह अभियान आगामी 27 सितंबर तक चलेगा। इस क्रम में पहले दिन चले जांच अभियान में 115 वाहन मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 6.42 लाख रुपये जुर्माना वसूले गये। यह जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव ने दी। उन्होंने बताया कि डीएम ने यातायात परिचालन को लेकर कई निर्देश दिए थे। उसी के अनुपालन के लिए उनके नेतृत्व में जिले के अलग अलग हिस्सों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसमें एडीटीओ कुमार विवेक के अलावा एमवीआई सहित बिहार मोटर सर्विस (बीएमएस) के अन्य अधिकारियों और...