सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- सुरसंड। एसपी के निर्देश पर थाना व भिट्ठा पुलिस द्वारा सोमवार की देर शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के नेतृत्व में की गई जांच में ट्रिपल लोडिंग, अधूरे कागजात और बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों से 11 हजार रुपये का ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया। वहीं भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार की टीम ने सात हजार रुपये का चालान किया। दोनों जगहों पर मिलाकर कुल 18 हजार रुपये का चालान काटा गया। कई चालक जुर्माना से बचने के लिए मार्ग बदलकर अपने गंतव्य की ओर निकल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...