जहानाबाद, मई 29 -- करपी, निज संवाददाता करपी पुलिस द्वारा थाना के प्रवेश द्वार पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जुर्माना के रूप में 22000 वसूला गया। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया था। विशेष तौर पर दो पहिया वाहन चालकों को रोका गया। ऐसे वाहन चालक, जिन्होंने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया था, जिन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था तथा जो ट्रिपल लोडिंग चल रहे थे, उन्हें रोका गया। ऐसे वाहनों से जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष ने आम जनता से अपील किया है कि बिना वैध कागजात के गाड़ी नहीं चलाएं। हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। क्योंकि यही सुरक्षा कवच है। जो लोग बिना हेलमेट एवं वैध कागजात के गाड़ी चलाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा जुर्माना वसूला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...