बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। पुलिस ने सोमवार को एसएच 71, कतरीसराय मोड़ के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में 10 लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया। इसके अलावा 5000 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि राजेश कुमार, सुमन कुमार, मंटू कुमार, रंजीत कुमार, मंटू कुमार, राजन कुमार, आजाद कुमार, अनुपम कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया है। जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...