हाजीपुर, अगस्त 5 -- वैशाली । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के दाउदनगर बाजार पुल के पास रविवार को दिन में चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान वैशाली पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, दो मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की काली हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व एएसआई मो. युसुफ ने किया। पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान मोहीउद्दीनपुर निवासी सर्वजीत कुमार, राजाकुमार एवं लहलादपुर गांव निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। तलाशी में सर्वजीत की कमर से देशी कट्टा बरामद किया गया। मोबाइल और मोटरसाइकिल के संबंध में तीनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस संबंध में डीएसपी सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया...