गुमला, अगस्त 20 -- गुमला। जिला परिवहन विभाग ने मंगलवार को अरमई बाईपास रोड पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट चल रहे मोटरसाइकिल चालकों के साथ-साथ ट्रक,हाइवा,कंटेनर, पिकअप और ट्रेलर वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान वाहनों के बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, टैक्स, प्रदूषण और ओवरलोडिंग से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। जांच अभियान के दौरान नियम उल्लंघन और दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर वाहनों से कुल दो लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...