गोपालगंज, जून 25 -- थावे, एक संवाददाता। थावे थाना के सामने एनएच-531 पर मंगलवार देर शाम पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाणपत्र और बीमा दस्तावेजों की सघनता से जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले छह वाहन चालकों से कुल छह हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि यातायात नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। मौके पर प्रशिक्षु एसआई अवधेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद था। मारपीट में दो युवक घायल, तीन के खिलाफ प्राथमिकी थावे, एक संवाददाता। थावे थाना क्षेत्र के बगहा सैदा गांव में मारपीट की एक घटना में दो युवक घायल हो गए। घटना रविवार को उस समय हुई जब गोविन्द कुमार और गुड्डू कुमार मांझी हनुमान चौक से अपने घर लौट रहे थे। पीड़...