फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा एवीटीएस की टीम ने वाहन चोरी कर बेचने और खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो कार सहित 12 वाहन बरामद किए हैं। गुरुवार दोपहर को सेक्टर-30 स्थित पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर निवासी दिनेश ने पुलिस चौकी सीकरी में शिकायत दी थी कि वह अपनी बाइक को चिराग रिजॉर्ट की पार्किंग में खड़ी कर कर अंदर चला गया था, जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी के मामलों की जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी वायरल हुई थी।पुलिस ने फुटेज के आधार पर नूंह के पचगांव निवासी गुलफान उर्फ पुटिया, तावड़ू निवासी फारुख औ...