नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने रेकी करने के बाद भीड़भाड़ वाले स्थानों और बाजारों से दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-98 चौकी क्षेत्र से दबोचे गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें, एक स्कूटी, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया। गिरोह के सरगना की पहचान फर्रुखाबाद के परौली निवासी सरवन उर्फ श्रवण कुमार के रूप में हुई। वर्तमान में वह सेक्टर 24 थानाक्षेत्र के मोरना गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा है। 37 वर्षीय श्रवण का आपराधिक इतिहास पता किया गया तो दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ सात केस दर्ज होने की जानकारी मिली। आरोपी के अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे ...