मथुरा, दिसम्बर 9 -- आपरेशन कन्विक्शन के तहत एसीजेएम प्रथम की अदालत ने वाहन चोर को 6 माह के कारावास और एक हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। कोतवाली पुलिस ने सूरज उर्फ सोनू पुत्र नाथूराम निवासी सौलकी निवास भारत कालोनी फरीदाबाद हरियाणा को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। अदालत के समक्ष सूरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस पर अदालत ने उसे 6 माह के कारावास और एक हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...