फरीदाबाद, अगस्त 12 -- बल्लभगढ़। शहर में अलग-अलग जगह वाहन चोरों ने एक बाइक व स्कूटी चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं। सेक्टर-64सी निवासी कुणाल शर्मा ने बताया कि 9 अगस्त की रात दो युवक उसके घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी कर ले गए। दोनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार आदर्श नगर निवासी विक्रम ने बताया कि एक अगस्त को चोर उसकी स्कूटी को बल्लभगढ़ से चोरी कर ले गए। उसने 10 अगस्त को ऑन लाइन शिकायत भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...