फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अपराध जांच शाखा एवीटीएस की टीम ने ओल्ड फरीदाबाद इलाके से वाहन चोरी के मामले में आरोपी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को बदरपुर बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-17 निवासी आकाश ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने अपनी गाड़ी को पूरन एंक्लेव में अपने भाई के घर के पास खड़ी किया था। इसी दौरान यह गाड़ीचोरी हो गई थी। पुलिस ने इस गाड़ी को चोरी करने के आरोप में बड़खल गांव निवास शाहिद और दिल्ली सुल्तानपुरी निवासी कामरान को बदरपुर बॉर्डर शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों पर फरीदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर सात दिन के पुल...