नोएडा, दिसम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने वाहन चोरी के दो आरोपी सुमित और अर्जुन को जमानत दी है। इनके खिलाफ बीटा-2 कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। अभियोजन पक्ष के अनुसार 24 नवंबर 2025 को उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर सेक्टर चाई-4 के पास जंगल में झाड़ियों के पास पहुंचे। जहां छह व्यक्तियों को अलाव तापते हुए पकड़ा गया। इनकी निशानदेही पर 16 बाइक बरामद होने का दावा किया गया। पकड़े गए छह आरोपियों में राहुल, रोहित, सुमित, संदेश, सचिन और अर्जुन शामिल थे। आरोपियों के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि यह उनका प्रथम जमानत आवेदन है। पुलिस ने 23 नवंबर 2025 को चाई-4 के पास शराब पीते हुए सुमित को पकड़ा और दो दिन अवैध हिरासत में रखने के बाद झूठा मुकदमा लगाया। बरामदगी में कोई स्वतंत्र साक्षी नहीं है, केवल पुलिस पार्टी ...