फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद। पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्कूटी और दो ऑटो बरामद किए हैं। आरोपियों में से तीन को जेल भेज दिया गया, जबकि एक से पूछताछ जारी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने गुप्त सूचना पर सोनू, निवासी मैनपुरी यूपी हाल सेक्टर-93 नोएडा को सेक्टर-3 स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई। इसी तरह अपराध शाखा एवीटीएस भूपानी की टीम ने ऑटो चोरी के मामले में राजू, निवासी गुलावटी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा थाना सेक्टर-8 की टीम ने संदीप और प्रिंस को पलवल से चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सोनू, संदीप और प्रिंस...