गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- लोनी। अंकुर विहार थाना पुलिस ने वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पांच वाहन बरामद किए गए हैं। संतनगर विद्युत उपकेंद्र के पास वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने अशोक विहार निवासी सुल्तान उर्फ मुस्तफा, खुशहाल पार्क निवासी अलाउद्दीन खान उर्फ भूरा और रहीसुद्दीन और खन्ना नगर निवासी रिंकू को गिरफ्तार किया है। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपियों से पांच बाइक के अलावा दो स्कूटी भी बरामद की गई हैं। गिरोह के बदमाश दिल्ली और गाजियाबाद में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इससे पहले भी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। बरामद वाहनों को पुलिस कनेक्ट करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...