मेरठ, सितम्बर 8 -- नौचंदी पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने तीन आरोपियों के पास से चोरी की नौ बाइक बरामद की हैं। आरोपियों ने सौ से ज्यादा बाइक चोरी करना कबूला है। रविवार दोपहर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने नौचंदी थाने में प्रेस वार्ता के दौरान बताया यह गैंग मेरठ सहित नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गैंग के मुखिया पर मेरठ सहित अन्य जिलों के थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस, अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपियों में अहमदनगर निवासी गैंग लीडर सलमान उर्फ बिल्लोरी और खरखौदा के गांव उल्धन निवासी साबिर सहित लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद निवासी नूर आलम शामिल है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया क...