गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की ईको कार और स्कूटी बरामद हुई है। स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 11 बजे क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ताज हाईवे बहरामपुर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगर निगम डंपिंग ग्राउंड के पास चोरी की गाड़ियां लेकर तीन युवक खड़े हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान मूलरूप से कस्तूरबा नगर दिल्ली व हाल सिद्धार्थ विहार निवासी पियूष उर्फ रॉकी उर्फ नोनू, मूलरूप से तु...