गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन। एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को इंदिरापुरम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए वाहन चोर के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। मंगल बाजार रोड खोड़ा में रहने वाले संजय कुमार की तरफ से इंदिरापुरम थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। संजय ने पुलिस को बताया था कि वाहन चोरों ने ब्लिंकिट स्टोर के सामने से उसकी बाइक चोरी कर ली। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने विशाल निवासी न्याय खंड तीन को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विशाल से वाहन चोरी की और भी घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...