प्रयागराज, जनवरी 29 -- हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन अधिकारी ने दर्जनों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इससे ओवरलोड वाहन चालकों में खलबली मची रही। गुरुवार को थरवई इलाके के भिदिउरा गांव के सामने हाईवे पर एआरटीओ अल्का शुक्ला ने चेकिंग के दौरान तीन ट्रकों को थाने भेजा। दो ओवरलोड ट्रकों का चालान किया और 15 लोगों का बिना शीट बेल्ट के आरोप में चालान किया। एआरटीओ अल्का शुक्ला ने बताया कि ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ लगातार चेकिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...