दरभंगा, अप्रैल 27 -- बेनीपुर। एसपी (ग्रामीण) आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी एवं बाल जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शनिवार की शाम 8 बजे तक 64 हजार वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया। धरौड़ा, आशापुर, बेनीपुर व धेरुख में एसपी के नेतृत्व में बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी के साथ कई पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल सैकड़ों वाहन की सघन जांच की गई। इस दौरान कागजात एवं हेलमेट के अभाव में 64 हजार रुपये जुर्माना वसूलने की बात प्रशासन की ओर से कही गई है। इस दौरान वाहन चालकों में हरकंप मचा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...