बेगुसराय, फरवरी 22 -- बेगूसराय। शहर में शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहनों के परमिट, ओवरलोडिंग, हेलमेट, बिना चालन अनुज्ञप्ति आदि परिवहन नियमों तथा धाराओं के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की जांच की गई। इसमें कुल 3 तीन लाख 89 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया गया। जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन नियमों का पालन कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...