पलामू, मई 6 -- मेदिनीनगर। यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में मंगलवार को दिन में सद्दीक मंजिल चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 13 दोपहिया वाहन एवं नो एंट्री में घुसे एक ट्रक को जब्त करते हुए शहर थाना परिसर में पार्क कर दिया गया है। साथ ही चालान काटकर डीटीओ कार्यालय भेजा गया है। 11 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस एवं कुछ ट्रिपल लोड दो पहिया वाहन को पकड़ा गया है। एक ट्रक नो एंट्री में घुसा हुआ पाया गया। सोमवार की रात में रेड़मा चौक के समीप ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत ब्रेथ एनालाइजर से जांच के क्रम में 02 दो पहिया वाहन चालक को नशे में गाड़ी ड्राइव करते पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...