सासाराम, मई 9 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के समीप गुरूवार शाम सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 71 हजार रुपए जुर्माना वूसला गया। अनुमंडल पुलिस अधीक्षक-एक के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। बाइक से लेकर लग्जरी वाहनों की भी जांच की गई। हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जांच अभियान करीब तीन घंटे तक चलाया गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया। जुर्माना देने के बाद सभी को छोड़ा गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि यह नियमित जांच का हिस्सा थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...