बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों वाहनों की जांच की गई और नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूला गया। इसी क्रम में कारगिल चौक पर चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से अवैध रूप से ले जाए जा रहे डेढ़ लाख रुपये बरामद किए गए। वाहन जांच अभियान का नेतृत्व निर्वाची अधिकारी सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारगिल चौक पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक युवक को रोका गया। उसकी तलाशी में डेढ़ लाख रुपये मिले। जब उससे रकम के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद उक्त राशि को प्रशासन ने जब्त कर ल...