रुद्रपुर, जून 3 -- सितारगंज। एसडीएम रविंद्र जुवांठा और एआरटीओ नवीन सिंह ने सिडकुल मार्ग में वमनपुरी के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान छहवाहन सीज किये गये। जिसमें चार ओवरलोड व दो वाहन दस्तावेज पूरे नहीं होने पर सीज किये। कुल 40 वाहनों की चैकिंग की मंगलवार को चलाये चैकिंग अभियान सूचना मिलने पर मार्ग में वाहनों का आवागमन काफी कम हो गया। एआरटीओ के जाने के बाद वाहन सुचारु चले। सिडकुल मार्ग में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। एआरटीओ के अनुसार संयुक्त रूप में चैकिंग अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...