पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अपराध नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले भर में वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। सोमवार को भी पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गयी। इसी क्रम में पुलिस ने नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों पर रविवार को कुल 1.15 लाख रूपये का जुर्माना लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...