गिरडीह, जून 16 -- जमुआ, प्रतिनिधि। रविवार को जमुआ पुलिस ने एक बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया। चोर की निशानदेही पर पुलिस ने एक और बाइक बरामद की है। इस बाबत जमुआ पुलिस ने बताया कि रविवार शाम जमुआ रेलवे स्टेशन के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधी का नाम कुलदीप सोनार है, जो बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का रहनेवाला है। कुलदीप की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने एक और हीरो होंडा बाइक बरामद की है, जिसका नम्बर जेएच 11 एफ 4350 है। जिस बाइक पर अपराधी सवार था उसका नम्बर प्लेट गायब है। कुलदीप ने गिरिडीह रेलवे स्टेशन से बाइक चुराने की बात कही है और वह बाइक को जमुआ क्षेत्र में बेचने की फिराक में था। कुलदीप को जेल...