पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर। यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में शनिवार को छहमुहान के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में 12 दो पहिया वाहन एवं एक ट्रक पकड़ा गया। सभी दो पहिया वाहन को जब्त करते हुए शहर थाना परिसर में लगा दिया गया है। ट्रक को सुरक्षात्मक दृष्टि से टीओपी टू परिसर में लगाया गया है। यातायात प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि 12 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस एवं कुछ ट्रिपल लोड चलते हुए पकड़ा गया। ट्रक नो एंट्री में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है। सभी का चालान काटकर जिला परिवहन कार्यालय भेज दिया गया है। 31 मई को जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 12 दोपहिया मोटरसाइकिल गाड़ियों का चलान फाइन 19 हजार रुपया एवं शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाते एक बाइक पकड़ा गया था जिसका चालान 10 हजार 185 वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...