कटिहार, जुलाई 29 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत के बालू घाट पूल और सकरेली पंचायत के कटोरिया चौक के पास सेमापुर पुलिस के द्वारा सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया वाहनों की डिक्की व हेलमेट समेत अन्य कागजात की सघन जांच की गयी। वही त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी। वही थानाध्यक्ष हरि प्रसाद यादव ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहन चालकों की सघन जांच की गयी। वहीं त्रुटि पूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट वाले वाहन चालकों से 51 हजार रुपये की जुर्माने की राशि वसूल की गयी। वाहन चेकिंग अभियान में एसआई बैजू कुमार के आलावे कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...