गिरडीह, जनवरी 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के अंबेडकर चौक में रविवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें यातायाता नियमों का पालन नहीं करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई लोग बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े गए। डीटीओ ने लोगों से बाइक चलाने के पहले घर से हेलमेट लेकर निकलने की अपील की। साथ ही कहा कि बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए अगर पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई लोगों के चालान भी काटे गए हैं और लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। डीटीओ संतोष कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर परिवहन विभाग ...