भागलपुर, दिसम्बर 11 -- थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान मुख्य सड़क पर गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गई। नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर ही कई वाहनों से ऑनलाइन जुर्माना वसूला, जबकि एक दर्जन से अधिक चालान काटे गए। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...