मथुरा, नवम्बर 26 -- राधाकुंड। थाना अंतर्गत कस्बा राधाकुंड क्षेत्र में बुधवार को स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी चेकिंग के दौरान 35 ई- रिक्शा का चालान किया। इन पर हजारों रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया। इससे नियमों के विपरीत ई-रिक्शा चलाने वालों में हडकंप मच गया। बुधवार को कस्बा राधाकुंड क्षेत्र वाहन चेकिंग अभियान के तहत चौकी प्रभारी राधाकुंड कृपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ तिराहे-चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 35 ई-रिक्शा का चालान किया गया। इस दौरान अवैध तरीके से डग्गेमारी करने और नियम का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा की चेकिंग की गयी। चौकी प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिंह ने बताया वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा। अभियान के तहत डग्गेमार, ओवर लोडिंग, शीशों पर काली फिल्म, हूटर, नंबर प्लेट, जाति सूचक शब्द लिखना, बिना कागजात के वाहन ...