बोकारो, जनवरी 15 -- चास थाना में भोजपुरी कॉलोनी चास निवासी दुर्गा मंडल ने गुरूवार को सडक दुर्घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरे पति चिंटू मंडल बुधवार को घर आ रहे थे। उसी वक्त बाइक (जेएच09बीजी-3213) चालक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए धक्का मार दिया। मेरे पति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। चास के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाइक से धक्का मारनेवाला युवक कुर्रा का रहनेवाला है. वाहन को स्थानीय लोगों ने जब्त किया है। कानूनी कार्रवाई की जाये। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...