देवघर, नवम्बर 8 -- सारवां। सारवां-तीरनगर मार्ग पर तुरकडीहा गांव के समीप एक नवंबर को हुई सड़क दुर्घटना को लेकर थाना में कुसुमथर गांव निवासी 60 वर्षीय मकबूल अंसारी के लिखित आवेदन के आधार पर जेएच 15 पी 2595 के चालक के विरूद्ध दुर्घटना का कांड 133/25 दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में जिक्र किया गया है कि उसका भाई सारवां बस स्टैंड में पैसेंजर लेकर कुसुमथर जा रहा था। तुरकडीहा के पास तेज रफ्तार बोलरे ने सामने से ठोकर मार दिया। जिसमें उसका भाई समेत अन्य दो महिला घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...