संतकबीरनगर, मई 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। 10 दिन पूर्व कांटे चौकी क्षेत्र में हुए हादसे में युवक की मौत मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। रायपुर छपिया उर्फ ठोका निवासी पीड़ित पिता बेचन प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामअचल का आरोप है कि 30 अप्रैल 2025 को उसका पुत्र अजय कुमार (19) चुरेब से अपने घर को जा रहा था। अभी वह धर्मा होटल के पास पहुंचा ही था कि उसी दौरान पीछे से आ रही वाहन का चालक काफी तेजी व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसके पुत्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बेटे को काफी गंभीर व प्राणघातक चोटें आईं। स्थानीय लोगो के मदद से घायल बेटे को जिला अस्पताल खलीलाबाद ले जाया गया, वहां पर डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त वाहन चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर...