फरीदाबाद, जून 19 -- पलवल। पुलिस ने ट्रैफिक चालान भुगतान को आसान और डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब वाहन चालक अपने ट्रैफिक चालान पेटीएम क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई के माध्यम से आसानी से भर सकेंगे। यह सुविधा जिले के सभी थानों, चौकियों, ट्रैफिक बूथों और सीएससी केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि चालान की राशि चुकाने के लिए अब वाहन चालकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। क्यूआर कोड स्कैन करने पर व्यक्ति सीधे हरियाणा ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर पहुंच जाएगा, जहां वाहन नंबर या चालान नंबर डालकर भुगतान किया जा सकता है। यह सुविधा 90 दिनों तक ही मान्य होगी, उसके बाद चालान वर्चुअल कोर्ट में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस ने ऐसे चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है जो चालान होने के ब...