भागलपुर, जुलाई 27 -- सुल्तानगंज-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर दूसरे कठपुलवा के पास पिकअप से यात्री उतार रहे चालक के साथ मारपीट, रंगदारी मांगने और पैसे छीनने का मामला सामने आया है। वाहन चालक मुन्ना कुमार अग्रवाल, गिरीडीह ने बताया कि वे दूसरे कठपुलवा पर यात्री उतार रहे थे, तभी एक बाइक से आए दो व्यक्तियों ने गाली-गलौज करते हुए रंगदारी मांगी और कहा कि गाड़ी लगाने के लिए एक हजार रुपये देने होंगे। रंगदारी देने से इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की गई और जेब से 10,000 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, जिसने फरार व्यक्ति का नाम दिवाकर सिंह, उधाडीह बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि महराज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...