भदोही, नवम्बर 18 -- औराई। थाना क्षेत्र के पियरोपुर गांव निवासी वंदना गुप्ता ने चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की। बताया कि मेरे भाई और देवर बाइक पर सवार होकर मिर्जापुर से औराई की तरफ आ रहे थे। इस बीच सहसेपुर खमरिया मार्ग के पास पहुंचते ही एक चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया। चार पहिया वाहन की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...