फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 4 -- कायमगंज । सत्तार नगर निवासी ग्रीशचन्द्र शाक्य अपने साथी राजेन्द्र सिंह के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान कार के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। किसानों के धरना स्थल पर मौजूद पदाधिकारी धर्मवीर, धन सिंह, राजवीर सिंह आदि ने कार का पीछा किया, लेकिन रेलवे फाटक बंद होने के कारण आरोपी वाहन सवार मौके से भाग निकले थे। कार को रेलवे फाटक के पास मंदिर के पीछे छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया। दोनों घायलों को पहले सीएचसी फिर गंभीर हालत के कारण लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया और वहां से ग्रीशचन्द्र को हैलट कानपुर रेफर किया गया। उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं राज...