दरभंगा, अगस्त 30 -- सिंहवाड़ा। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार मो. रिजवी एवं उसके पिता मो. अनीस पंक्चर की दुकान कर जीवन यापन करते हैं। पोठिया गाछी में रिजवी के पिता मो. अनीस की पंक्चर की दुकान है। रिजवी रधिया कुटी गांव में चौक पर पंक्चर बनाने एवं बाइक की छोटी-मोटी मरम्मत का काम करता है। बताया गया है कि समय निकालकर वह अन्य लोगों की गाड़ी पर चालक का भी काम कर लेता है। वह चार भाइयों में सबसे छोटा है। उसे चार बहनें भी हैं। ग्रामीणों की मानें तो एआइएमआइएम पार्टी के समर्थन में उसे कई बार लोगों के साथ जाते देखा गया है। अतरबेल-भरवाड़ा पथ पर राजा चौक के पास कई दिनों से एनआरसी के खिलाफ चलने वाले आंदोलन में भी रिजवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिमरी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि...