मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- सरैया। सरैया में बुधवार को सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ऑटो, बाइक और अन्य वाहनों का चालान काटा गया। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि वाहन चालकों से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। बताया कि ऑटो चालकों को इससे पहले भी चेतावनी दी गई थी। कुछ चालक नियमों की अनदेखी कर सड़क किनारे ऑटो खड़ा कर सवारी बैठाते हैं। इस कारण जाम लग जाता है। पुलिस की इस कार्रवाई से ऑटो चालकों और वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...