गोपालगंज, नवम्बर 28 -- थावे। गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर शुक्रवार को टोल प्लाजा के पास यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डीएसपी सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान कुल 96500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने इस दौरान चार पहिया, दो पहिया सहित विभिन्न तरह के वाहनों की जांच की। इसमें सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, हेलमेट, वाहन के कागजात और इंश्योरेंस की बारीकी से जांच शामिल थी। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहनों से जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...