सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- शोहरतगढ़। यातायात नियमों का उलंघन करने पर शोहरतगढ़ पुलिस ने माह भर के अंदर वाहन चालकों से अब तक 50 हजार रुपये की धनराशि वसूल की है। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षित व आसान सफर करने के लिए यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है, बावजूद बाइक सवार बिना हेलमेट लगाए बाइक को फर्राटा दौड़ाते हैं। अधिकांश मौतें हेलमेट न लगाने का कारण होती हैं। वाहन व चालकों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चलाती है, ताकि यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बच सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...