लातेहार, नवम्बर 17 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में सोमवार को परिवहन विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण व यातायात उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिससे वाहन चालकों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अभियान के तहत शहर में निर्धारित स्थानों के अलावा अन्यत्र बस स्टॉपेज करने वाले बस चालकों और वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई की गई। कई बस संचालकों पर जुर्माना लगाया गया। दूसरी ओर सीसीटीवी की निगरानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और खासकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई। सोमवार को समाचार लिखे जाने तक 58 दो पहिया वाहन चालकों, दस नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों से कुल 72 हजार रू के चालान काटे जा चुके हैं और यह अभियान लगातार जारी है। नगर पंचायत द्वारा सड़...