गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- थावे। एक संवाददाता थावे थाना के सामने गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर गुरुवार को परिवहन विभाग द्वारा चार पहिया वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाया गया। अचानक शुरू हुए इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। एमवीआई विमलेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने वाहन चालकों की सीट बेल्ट, दस्तावेज तथा अन्य सुरक्षा मानकों की जांच की।जांच के दौरान कई चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट सहित अन्य अनिवार्य नियमों के अनुपालन में कमी पाई गई, जिसके चलते परिवहन विभाग ने लगभग एक लाख रुपए का चालान काटा। मौके पर ईएसटी प्रशांत कुमार, अलका कुमारी, संजय कुमार, गीता कुमारी, राहुल कुमार और दुर्गेश कुमार सहित परिवहन विभाग की पूरी टीम मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...