लखीमपुरखीरी, मई 26 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली में तैनात एसआई देवेंद्र सिंह सदर चौराहा पर वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं। लोगों का आरोप है कि एसआई देवेंद्र सिंह सदर चौराहा से लोगों की बाइक के पूरे कागज होने के बावजूद भी जबरदस्ती कोतवाली ले गए, लेकिन बाद में बगैर चालान किए ही लोगों की बाइक छोड़ दी। शनिवार की रात चेकिंग के दौरान वाहन स्वामी अशोक कुमार, प्रखर कुमार और देवीदीन का कहना है कि आए दिन पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इससे पहले भी देवेंद्र सिंह पर शहर के वार्ड नंबर सात के सभासद धर्मेंद्र तिवारी टीटू से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सभासदों के साथ सेल्फी पॉइंट पर धरना प्रदर्शन भी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...